Uttrakhand

कैबिनेट मंत्री ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास, 161 लाख से बदलेगी पुरानी पीवीसी लाइन

कैबिनेट मंत्री ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास, 161 लाख से बदलेगी पुरानी पीवीसी लाइन

देहरादून, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कालीदास मार्ग पर सोमवार को जल संस्थान से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के डोभालवाला (भाग-एक व दो) अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 161.95 लाख की लागत से पुरानी पीवीसी लाइन बदलने के कार्य को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार जिस विकास योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार न केवल प्रदेश में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ बना रही है, बल्कि प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं को पूर्ण कर सशक्त उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, बबिता सहोत्रा, सतेंद्र नाथ, भावना चौधरी, प्रमोद थापा, दीपक बहुखंडी, जीवन लांबा, संजय मौर्य, जल संस्थान के ईई आशीष भट्ट, एई राघवेंद्र डोभाल आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top