मीरजापुर, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने रविवार को सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
उन्होंने जिले के नागरिकों, एनडीए गठबंधन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनसंवाद के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। मंत्री ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा और जोन स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं एनडीए गठबंधन के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा