हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को हरिद्वार के लोधीवाला में मामा भांजा ग्रुप द्वारा स्थापित नव निर्मित इकोब्लूम पल्पवेयर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कार्यक्रम में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और इकोब्लूम ब्रोशर का विमोचन भी किया।
इकोब्लूम का यह उद्यम प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के स्वच्छ भारत संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें पेपर पल्प से निर्मित टेवलवेयर उत्पाद बनाए जाएंगे, जाे पूरी तरह से प्लास्टिक उत्पादों का स्थान ले सकेंगे। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से यह प्रयास अत्यन्त महत्वपूर्ण है। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्लास्टिक मुक्त भारत की परिकल्पना को यह प्लांट साकार करने में अहम भूमिका निभायेगा। इसके माध्यम से स्थानीय निवासियों को राेजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास हाेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण है और यहां उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दशक को उत्तराखंड का दशक कहा है, और हमारी सरकार का प्रयास उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य और एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित करना है।
इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष रुड़की, शोभाराम प्रजापति पूर्व विधायक देशराज कर्नवाल, भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल गोयल, सुरेंद्र मित्तल, वरिष्ठ नेता देवेंद्र चावला, मनमोहन भारद्वाज, अतुल कुमार, राजीव शर्मा, संजीव शर्मा, अरविंद शर्मा, अश्वनी शर्मा, घनश्याम कुमार, देवेंद्र चावला, अनुराग शर्मा, शुशील कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला