Uttar Pradesh

कैबिनेट मंत्री ने वेद प्रचार रथों को झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

फिरोजाबाद, 4 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सिरसागंज स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को आर्य गुरूकुल महाविद्यालय सिरसागंज में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु दो वेद प्रचार रथों को कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान देवेन्द्रपाल वर्मा के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती को भव्यता, दिव्यता, अलौकिकता के साथ मनाने का निर्णय लिया है। उसी के क्रम में आज रवाना किये गये वेद प्रचार रथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आर्य समाज का प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी करेगें। साथ ही साथ यह भी बताया कि आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के संयोजन में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा दिनांक 16,17 व 18 नवम्बर को सिरसागंज में आयोजित होने वाले ज्ञान ज्योति पर्व एवं स्मरणोत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर योग गुरू बाबा रामदेव भी शामिल होगें। इसके अलावा इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के सन्यासियों, आर्य समाज के विद्वानों एवं कई राज्यपाल, कई कुलपति, अन्य राजनेताओं द्वारा भागीदारी की जायेगी जो अपने विचारों से क्षेत्रीय और उपस्थित लोगों का लाभान्वित करेगें। आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान देवेन्द्रपाल वर्मा नें प्रदेश की सभी आर्य समाज ईकाइयों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आहृवान किया।

इस अवसर पर आर्य गुरूकुल के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, उप प्रबंधक ज्ञानेन्द्र सिंह, रतन सिंह, समाजसेवी डा0 गुरूदत्त सिंह, आचार्य कुशलदेव, आर्य प्रतिनिधि सभा मंत्री पंकज जयसवाल, ज़िला पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, आलोक भाटी, प्रधानाचार्य सत्यकाम तोमर, देवशरण आर्य, महेश गुप्ता, नितिन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top