– शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य के संगम से छात्रों को मिलेगा नया उत्साह- धूमधाम से मनाया गया भरत मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सवऋषिकेश, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश का वार्षिकोत्सव बुधवार को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विद्यालय के पुस्तकालय और व्यायाम शाला का उद्घाटन किया। साथ ही 104 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी वितरित की।मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भरत मंदिर इंटर कॉलेज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। यहां के छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और देशभर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने बताया कि पुस्तकालय के नवीनीकरण का उद्देश्य छात्रों को समय का सदुपयोग करते हुए पुस्तक पढ़ने के लिए एक बेहतर वातावरण प्रदान करना है। साथ ही एक बुक बैंक की स्थापना की गई है। व्यायामशाला के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि यह छात्रों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने और नशे से दूर रखने के लिए बनाई गई है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद और रस्साकशी का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील दत्त थपलियाल ने किया।इस अवसर पर श्रीभरत मंदिर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, महंत रवि शास्त्री आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह