RAJASTHAN

कैबिनेट मंत्री दिलावर ने देश में 10 हज़ार बच्चों को किया निशुल्क स्वेटर का वितरण

सुहानी सर्दी आन्दोलन- 10 का समापन

जयपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । कंपकंपाती सर्दी से बीमार बच्चे नियमित रूप से स्कूल नहीं आ पाते है और उनकी पढ़ाई पर प्रभाव पड़ता है । ऐसे बच्चों को राहत दिलाने के लिए राजस्थान के कुछ युवाओं द्वारा वर्ष 2015 में सुहानी सर्दी आन्दोलन नाम के नवाचार को प्रारम्भ किया था। इसके तहत प्रतिवर्ष 10 हज़ार बच्चों को निःशुल्क स्वेटर देने का संकल्प किया गया था, जिसमें सरकारी स्कूलों के पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों को लाभान्वित करने का लक्ष्य लिया गया था। पिछले नौ वर्षों में राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में 700 से अधिक गांवों के स्कूलों तक सुहानी सर्दी आन्दोलन के स्वेटर 90 हज़ार मासूम बच्चों तक पहुंच चुके है।

सुहानी सर्दी आन्दोलन के दसवें वर्ष में भी आदिवासी क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राथमिकता दी गई। जिसमें 9,609 ज़रूरतमंद बच्चों को नये स्वेटर वितरित किये गये।

कोटा के रामगंजमंडी की कृषि उपज मंडी में रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 391 बच्चों को वितरण करके सुहानी सर्दी आन्दोलन के लिए 10वें वर्ष के कार्यक्रम का समापन मदन दिलावर की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में प्रवीण रतलिया, रामगोपाल गहलोत, सतीश गुप्ता, शिव सोनी, सुनील गौड़ आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top