Uttar Pradesh

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने दौरा कर किसानों का जाना हाल

किसान से उसकी समस्या की जानकारी लेते कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल

मीरजापुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कोन ब्लाॅक के ग्राम मवैया व हरसिंगपुर का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं जानी।

कैबिनेट मंत्री ने बाढ़ आपदा से बचाव के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल, विद्युत, प्रकाश, दवाएं आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहे। कहीं कोई कमी न हो। मेडिकल टीम एक्टिव मोड पर रहे। सांप, बिच्छू एवं अन्य विषैले जीव जन्तुओं के काटने पर उसके इलाज के लिए लगाए जाने वाले एन्टी स्नैक वेनम व अन्य मेडिसीन व पशुओं को दी जाने वाली दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अद (एस) इं. रामलौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष दुखरन सिंह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह, राहुल ओझा, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top