Haryana

मंत्रिमंडल की बैठक 5 अगस्त को होगी, मानसून सत्र बुलाने पर होगा फैसला

मंत्रिमंडल बैठक के लिए मुख्य सचिव ने विभागों से मांगे सुझाव और लंबित परियोजनाओं की रिपोर्ट

चंडीगढ़, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा मंत्रिमंडल ने 5 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख तय हो सकती है। हरियाणा के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को इस बैठक को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।

दरअसल, राज्य में अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव हाेने हैं। इन चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं, इसलिए इस बार का मानसून सत्र काफी छोटा होने की संभावना है। मानसून सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस और जजपा सत्तारूढ़ भाजपा पर बहुमत साबित करने का दबाव बना सकते हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने 5 अगस्त काे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक 5 अगस्त को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में सुबह 11 बजे से होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय ने इस बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। क्योंकि इसके तुरंत बाद 15 अगस्त का पर्व होगा। सरकार के लिए सबसे बड़ी परीक्षा की घड़ी विधानसभा का मानसून सत्र होगा।

मंत्रिमंडल की मीटिंग का एजेंडा तैयार करने के लिए मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शुक्रवार को राज्य के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर उन्हें आवश्यक हिदायतें दीं। मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों व प्रशासनिक सचिवों से कहा है कि वे ऐसे प्रस्ताव बनाकर उनके कार्यालय में तुरंत भेजें, जिन्हें सरकार अपनी नई योजना के रूप में लागू कर सकती है। इसके अलावा, सभी उपायुक्तों से कहा गया है कि वे अपने जिलों में उन सभी प्रोजेक्ट की डिटेल बनाकर प्रेषित करें, जो पूरे हो चुके हैं और जिनका लोकार्पण अथवा उद्घाटन तुरंत हो सकता है। ऐसे सभी लंबित प्रोजेक्ट की शुरुआत मुख्यमंत्री से कराने की सरकार की योजना है, क्योंकि सरकार के पास चुनाव में उतरने से पहले बहुत कम समय बचा है।

(Udaipur Kiran) शर्मा कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top