भोपाल, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज मंगलवार को मैराथन बैठकें लेंगे। मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा इस साल की पहली कैबिनेट बैठक भी आज होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से सिंहस्थ कार्यों को लेकर मंत्रिमंडल समिति की बैठक लेंगे। दोपहर 3 बजे से गौशालाओं के गोवंश तो अनुदान राशि के वृद्धि के संबंध में बैठक होगी। वहीं दोपहर 3:30 से ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री 4:30 बजे से सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की मीटिंग में शामिल हाेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे