HEADLINES

कैबिनेट : मेट्रो रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी 

Cabinet New Appointment in Department

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चरण-IV परियोजना के 26.463 किलोमीटर लंबे रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मेट्रो चरण 4 से जुड़ी परियोजना को मंजूरी दी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच संपर्क में और सुधार होगा। इस कॉरिडोर को मंजूरी मिलने की तारीख से 4 साल में पूरा किया जाना है।

उन्होंने बताया कि परियोजना की पूर्ण लागत 6,230 करोड़ रुपये है और इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) द्वारा भारत सरकार (जीओआई) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के मौजूदा 50:50 विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के तहत चार साल में क्रियान्वित किया जाना है।

यह लाइन वर्तमान में परिचालित शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी और इससे राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिमी हिस्सों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में संपर्क में सुधार होगा। इस पूरे खंड में 21 स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top