नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने कृषि और किसान मंत्रालय के तहत संचालित सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) को दो अंब्रेला योजनाओं के के अंतर्गत लाने को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को ही केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। इसमें टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पीएम-आरकेवीवाई) और आत्मनिर्भरता के लिए खाद्य सुरक्षा हासिल करने के लिए कृषोन्ति योजना (केवाई) को मंजूरी दी गई। इसका प्रस्तावित कुल व्यय 01 लाख करोड़ रुपये है।
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम-आरकेवीवाई टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देगा, जबकि केवाई खाद्य सुरक्षा और कृषि आत्मनिर्भरता को संबोधित करेगा। राज्यों को उनकी विशिष्ट आवश्यकता के आधार पर एक घटक से दूसरे घटक में धनराशि पुनः आवंटित करने की छूट दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा