Uttar Pradesh

बलिया में बाईपास के लिए कैबिनेट की मंजूरी

बाईपास मिलने की खुशी मानते बीजेपी कार्यकर्ता

बलिया, 27 मार्च (Udaipur Kiran) ।

बलिया शहर को बाईपास की सौगात मिली है। 360 करोड़ से एनएच 31 के वैना से हल्दी तक बाईपास को मंजूरी मिल गई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से बनने वाले इस बाईपास को मंजूरी मिलते ही उनके जनसंपर्क कार्यालय पर गुरुवार को मिठाई बांटी गई। पहले फेज में बांसडीह रोड तक कार्य होगा।

उल्लेखनीय है कि जनपद के लिए वैना से हल्दी तक बाईपास की वर्षों से मांग की जा रही थी। गुरुवार को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से शासन ने पहले फेज में करीब 360 करोड़ रुपये की लागत से इसे वैना से बांसडीह रोड तक बनाने की मंजूरी मिली है। इसे लेकर परिवहन मंत्री के नारायणी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। यह बाईपास ग्रीनफील्ड फोरलेन होगा।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि कैबिनेट बाई सर्कुलेसन के माध्यम से यह प्रस्ताव पास हुआ है। यह फोरलेन बाईपास वैना से मिड्ढा, कुम्हैला, धरहरा, सुरहा ताल के किनारे से फुलवरिया होते हुए बांसडीह रोड तक जाएगा। दूसरे फेज में इसे सेरिया, दवनी से हल्दी तक बनाया जाएगा। इस फोरलेन बाईपास के बन जाने से लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी। इससे जहां जाम से मुक्ति मिलेगी तो वहीं जिले के विकास को भी गति मिलेगी। इसके बनने से पूरे क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा। यह मेडिकल काॅलेज के बाद जिले के लोगों को दूसरी सौगात मिली है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top