नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा दिए जाने को आज मंजूरी प्रदान की। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब वरिष्ठ नागरिक पांच तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में वरिष्ठ नागरिकों को यह बड़ी सौगात दी गई । इसके तहत सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का फैसला किया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के हमारे वरिष्ठ नागरिकों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कवरेज मिलेगा। यह एक बहुत बड़ा निर्णय है। इसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें देश के लगभग 4.5 करोड़ परिवार शामिल होंगे, जिसमें लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को इसका फायदा होगा। योजनार के तहत पारिवारिक आधार पर मिलने वाले लाभ के लिए वरिष्ठ नागरिकों को जिला स्तर पर बीमा कार्ड दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकार वार्ता कर राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत लाभ पाने वाले गरीब परिवारों को अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रतिवर्ष अतिरिक्त 5 लाख का बीमा लाभ मिलेगा।
इसके अतिरिक्त अन्य किसी योजना से लाभ उठाने वाले पहले से जारी योजना या आयुष्मान भारत में से किसी एक का विकल्प चुन सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आम चुनाव 2024 में अपनी पार्टी भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नागरिकों को बीमा योजना का लाभ दिए जाने का वादा किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी