Delhi

कैब चालक की चाकू घोंपकर हत्या 

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सवारियों ने किराए के जब कैब चालक को 400 रुपये नहीं दिए तो इस बात पर झगड़ा हो गया। मामला सोनिया विहार इलाके का है जहां आरोपिताें ने कैब चालक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर और पेट पर चाकू मारकर आरोपित फरार हो गए जैसे-तैसे घायल हालत में कुछ दूरी पर पुलिस बूथ के पास चालक पहुंचा। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत होगई। मृतक की पहचान संदीप (27) के रूप में है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गांव प्योली महोबा, इटावा उप्र का रहने वाला संदीप दिल्ली में अपने चाचा के यहां आई ब्लॉक जहांगीर पूरी में रहता था। उसके परिवार में पत्नी पूजा, पिता प्रमोद, एक भाई छोटू है, 18 दिसम्बर को वह वह खोड़ा कॉलोनी से सोनिया विहार सवारी लेकर गया था। इसी बीच किराए के 400 रुपये को लेकर उनका विवाद होने लगा।

आरोपिताें ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। उसे घायल अवस्था में छोड़कर हमलावर वहां से भाग गए। संदीप घायल अवस्था में नजदीकी पुलिस बूथ के पास पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां से उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां 19 दिसंबर की रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top