– 7 जनवरी की रात अरवल्ली से गिरफ्तार हुआ था आरोपित अकाउंटेंट नरेन्द्र प्रजापति
अहमदाबाद, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीजेड पोंजी स्कीम 6000 करोड़ रुपये के घोटाले का मास्टरमाइंड आरोपित भूपेन्द्र सिंह झाला के अकाउंटेंट नरेन्द्र प्रजापति को बुधवार ग्रामीण सेशन्स कोर्ट में पेश किया गया। सीआईडी क्राइम पुलिस ने आरोपित नरेन्द्र प्रजापति का 8 दिन का रिमांड मांगा। कोर्ट ने 11 जनवरी तक 3 दिन का रिमांड मंजूर किया है। आरोपित प्रजापति को मंगलवार देर रात अरवल्ली जिले की मोडासा तहसील के रणासण गांव से गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार आरोपित नरेन्द्र प्रजापति बीजेड ग्रुप में अकाउंटेंट के रूप में काम करता था। कोर्ट में पेश कर सीआईडी के वकील ने दलील देते हुए कहा कि बीजेड ग्रुप के हिसाब का रजिस्टर कब्जा में लेने के लिए आरोपित की रिमांड जरूरी है। दूसरी ओर बीजेड पोंजी स्कीम घोटाले में आरोपित भूपेंद्र सिंह झाला का रिमांड पूरा होने पर एक
दिन पूर्व 7 जनवरी को ग्रामीण सेशन्स कोर्ट में पेश किया गया था। सीआईडी क्राइम ने झाला का फिर रिमांड नहीं मांगा जिससे कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
सीआईडी क्राइम की जांच में बड़ा खुलासा
सीआईडी क्राइम की जांच में घोटाले से संबंधित कई बड़े खुलासे हुए हैं। भूपेन्द्र सिंह झाला की वेबसाइट में निवेशकों की एंट्री के अनुसार 422.96 करोड़ रुपये जमा कराने की जानकारी सामने आई है। यह रकम प्रति माह 3 फीसदी ब्याज या फिक्स डिपॉजिट पर लाभ देने का वादा करते हुए 11232 निवेशकों के जमा कराए गए थे। सीआईडी ने कोर्ट के समक्ष खुलासा किया है कि भूपेन्द्र सिंह झाला ने निवेशकों से 422.96 करोड़ रुपये लिए थे, जिसमें 172.59 करोड़ रुपये देने बाकी है। इस रुपये को कहां इस्तेमाल किया गया, इसकी जांच अभी बाकी है। आराेपी भूपेन्द्र सिंह झाला ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बीजेड स्कीम में एजेंटों को कमिशन पर नियुक्त किया था। निवेश कराने पर एजेंट को 0.5 से 1 फीसदी कमिशन दिया जाता था। इन एजेंटों को पांच स्तर में रखा गया था। प्रथम स्तर के एजेंट करोड़ों रुपये का निवेश कराते थे। निवेशकों से 100 और 300 रुपये के स्टैंप पेपर में एग्रीमेंट करवा कर विश्वास में लिया जाता था। जांच में पता चला कि बीजेड ग्रुप ने 12518 स्टैंप पेपर खरीदे थे। वेबसाइट में कुल 11232 निवेशकों की एंट्री है, लेकिन 1286 निवेशकों की एंट्री नहीं मिली है। सभी स्टैंप पेपर दी मोडासा नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड और सर्वोदय नागरिक बैंक मोडासा से मिला था। निवेश करने वालों में 230 निवेशक ऐसे हैं जिन्होंने 25 लाख रुपये से लेकर 4 करोड़ रुपये तक निवेश किए हैं। इन निवेशकों में अधिकांश के ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं है, इससे सीआईडी क्राइम का अनुमान है कि ऐसे निवेश कैश में किए गए होंगे। इस प्रकार के निवेश की राशि कालाधन हो सकता है।
बीजेड घोटाले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार
बीजेड ग्रुप के करोड़ों रुपये के घोटाले में सीआईडी क्राइम ने एक एजेंट समेत स्टाफ के कुल 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य एजेंट मयूर दर्जी, विशाल सिंह झाला, दिलीप सोलंकी, आशीक भरथरी, संजय परमार, राहुल राठौड़, रणवीर सिंह चौहान और अकाउंटेंट नरेन्द्र प्रजापति शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय