बेतिया, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के नौतन ब्लॉक में स्थित कृषि भवन सभागार में शनिवार को रबी किसान चौपाल का आयोजन कृषि पदाधिकारी सिद्धनाथ राय की अध्यक्षता में हुई। इस आयोजन में किसानों को उत्तम खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बताया गया कि अधिक पैदावार कर किसान दूसरे को भी निर्यात कर सकते हैं। वहीं पराली नहीं जलाने की सख्त हिदायत किसानों को दीं गई।
पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है और खेतों के मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है । मिट्टी जांच कर रबी फसल की बुआई की सलाह दी गई। किसानों को अधिक उपज का लाभ मिल सके।इस मौके पर एटीएम सुमन शाही, श्वेता कुमारी, क़ृषि समन्वयक अवधेश प्रसाद, किसान सलाहकार और किसान मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक