RAJASTHAN

बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर जयपुर को प्लास्टिक फ्री और स्वच्छ व सुंदर सिटी बनाने का दिया संदेश

निगम

जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के तहत गुरुवार को वार्ड 75 सिटी पार्क मानसरोवर में मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 10 से भी अधिक स्कूलों के बच्चों ने, समितियों के अध्यक्ष, पार्षदों, सिटी पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आए मॉर्निंग वॉकर्स ने और स्थानीय जन सहित करीब 1200 से भी अधिक लोगों ने करीब 3 किलोमीटर से भी अधिक मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक फ्री सिटी एवं जयपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया। स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ का प्रतिरूप बनाया।

कार्यक्रम में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता के संबंध में स्कूली बच्चों से सवाल जवाब भी किया। इसके साथ ही वहां मौजूद स्कूली बच्चों एवं आमजन से करीब 1000 फॉर्म भरवाए गये जिसमें सभी को स्वच्छता संबंधी एक बुरी आदत छोड़ने और एक अच्छी आदत अपनाने का संकल्प लिया जाना था। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर चैयरमेन पारस जैन, अरूण कुमार, पार्षद भारती लख्यानी, मनोज कुमार, गिर्राज प्रसाद, स्वच्छ भारत मिशन संयोजक मुकेश लख्यानी मौजूद रहे। सभी बच्चों ने संकल्प पत्र में स्वच्छता संबंधी एक बुरी आदत छोड़ी और स्वच्छता संबंधी एक अच्छी आदत को आज से ही अपनाने का संकल्प लिया।

महापौर ने इस अवसर पर पर कहा कि नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत प्रतिदिन नवाचार किया जा रहे हैं आम जन को कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। शहर को स्वच्छ रखने में शहर वासियों का अहम योगदान है इसलिए प्रत्येक शहर वासी स्वच्छता के लिए अपना योगदान अवश्य दें।

हेरिटेज निगम: मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हेरिटेज नगर निगम की ओर से चौगान स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस संबंध में हेरिटेज निगम अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस दौरान हवामहल विधायक बाल मुकुंद आचार्य, महापौर कुसुम यादव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा में शहर को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई। वहीं कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एनजीओ, स्वयं सहायता समूह और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top