-केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर
-173 में से 130 पोलिंग बूथों पर लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरा
रुद्रप्रयाग, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले की केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए बुधवार 20 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे मतदान हाेगा। निष्पक्ष और सुव्यवस्थित मतदान के लिए निर्वाचन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस उपचुनाव में क्षेत्र के 90,875 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मंगलवार काे 166 पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से गंतव्य के लिए रवाना हुईं, जो देर सायं तक बूथ स्थल तक पहुंच गईं। दूरस्थ क्षेत्र की सात पोलिंग पार्टी सोमवार को ही रवाना हाे गई थी।
केदारनाथ विधान सभा में इस बार 90 हजार, 875 मतदाता हैं, जिनमें 44 हजार 919 पुरुष और 45 हजार 956 महिला मतदाता,2949 सर्विस मतदाता, 1092 दिव्यांग मतदाता शामिल है। शामिल हैं। जिसमें 45956 महिला मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं वर्ष 2022 में केदारनाथ विधान सभा में कुल 89473 पंजीकृत थे।इस चुनाव में कुल छह उम्मीदवार हैं। जिसमें भाजपा की आशा नौटियाल, कांग्रेस के मनोज रावत, उक्रांद के आशुतोष भंडारी, पीपीआई (डेमोक्रेटिक) के प्रदीप रोशन रूडिया के अलावा निर्दलीय त्रिभुवन चौहान व कैप्टेन आरपी सिंह चुनाव मैदान में है।
निर्वाचन प्रक्रिया निर्भीक, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशन में लगातार नए प्रयास हो रहे हैं। उपचुनाव के दौरान 75 फीसदी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा दिव्यांग बूथ, बुजुर्ग, युवा व यूनिक बूथ तैयार किए गए हैं,। प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई है। उन्हाेंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल तैनात है।
उन्हाेंने बताया कि चुनाव में विधानसभा के मतदान केंद्रों के सापेक्ष 50 फीसदी केंद्रों पर ही सीसीटीवी कैमरा लगाए जाते थे, लेकिन यह पहली बार है, जब किसी विधानसभा के 75 फीसदी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में इस्तेमाल हो रही 205 गाड़ियों में जीपीएस भी इंस्टॉल किया गया है ताकि गाड़ियों गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा सके। मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। संबधित नोडल अधिकारी इसकी पूरी निगरानी करेंगे।
130 मतदान बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था
उन्हाेंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से वन क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारियों को और संवेदनशील बूथों पर सीपीएफ टीम भेजी गई है। साथ ही 130 मतदान बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ को भी तैनात किए गया है ताकि मतदाताओं को आने-जाने में और निर्वाचन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार