पटना, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में बुधवार यानी 13 नवम्बर को चार विधानसभा क्षेत्रो, इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इस उपचुनाव में 12 लाख से अधिक मतदाता 38 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें पांच महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बिहार के तीन जिले गया, भोजपुर और कैमूर में 1277 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों में से तीन पर फिलहाल महागठबंधन और एक पर राजग का कब्जा है। उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री और राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं के परिजनों की राजनीतिक किस्मत दांव पर लगी है।
पटना पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस सुरक्षाबल व गृह रक्षकों को मिलाकर कुल दस हजार पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इनमें 07 हजार से ज्यादा बिहार पुलिस के जवान और दो हजार से ज्यादा होमगार्ड तैनात रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी