HEADLINES

उप चुनावः उप्र में विधानसभा की 9 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 31.21 फीसदी मतदान

निर्वाचन

लखनऊ, 20

नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान बुधवार को अपराह्न 1 बजे तक औसतन 31.21 फीसदी

मतदान हुआ है। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे तक सबसे अधिक 41.01 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं

सबसे कम मतदान गाजियाबाद में हुआ है।

निर्वाचन

आयोग के मुताबिक मुजफ्फर नगर की मीरापुर सीट पर 36.77 फीसदी मतदान हुआ

है। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 41.01 फीसदी, गाजियाबाद सीट पर 20.92, अलीगढ़ के

खैर सीट पर 28.80, मैनपुर के करहल विधान सभा सीट पर 32.29, कानपुर नगर के सीसामऊ

विधान सभा क्षेत्र में 28.50, प्रयागराज के फूलपुर में 26.67, अंबेडकरनगर के कटेहरी

सीट पर 36.54 और मीरजापुर के मझवा में 31.68 फीसदी मतदान हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top