HEADLINES

उप चुनावः केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर 70 फीसदी से अधिक मतदान 

तिरुवनंतपुरम, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । केरल के पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए बुधवार को शाम 05 बजे तक 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है क्योंकि मतदान के लिए निर्धारित समय के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं। पिछली बार इस सीट पर 74 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पलक्कड़ सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के राहुल मामकूटथिल, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के पी. सरीन और भारतीय जनता पार्टी के सी. कृष्णकुमार के बीच मुख्य मुकाबला है। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे। पल्लकड़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 1,94,706 मतदाताओं के लिए 184 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतों की गणना 23 नवंबर को होगी।

पलक्कड़ के विधायक शफी परम्बिल ने वडकरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण इस सीट पर उप चुनाव कराया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / पवन कुमार

Most Popular

To Top