Uttrakhand

उपुचनाव : केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 काे हाेगी मतगणना

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते।

-जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू, 25 नवंबर तक प्रभावी रहेगी

देहरादून, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए चुनाव आयाेग ने उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस सीट के

लिए 20 नवंबर को मतदान हाेगा और 23 नवंबर को मतगणना हाेगी। इस उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 29 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकेगा। उपचुनाव की घाेषणा हाेते ही रुद्रप्रयाग जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हाे गई

है, जाे 25 नवंबर तक प्रभावी रहेगी।

मंगलवार शाम सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने पत्रकारों काे बताया कि क्रमांक 7 केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी, नामांकन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक है। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नाम वापसी 4 नवंबर तक हाे सकेगा। इस सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। उपचुनाव के चलते रुद्रप्रयाग जनपद में आदर्श आचार संहिता 25 नवंबर तक प्रभावी रहेगी।

173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 7 पोलिंग बूथों पर मतदान तिथि से दाे दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा, जबकि 166 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों को मतदान से एक दिन पहले रवाना किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र को दाे जोन व 27 सेक्टर में बांटा गया

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र को दाे जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें 10 स्टैटिक सर्विलांस टीम तीन शिफ्ट में निगरानी रखेंगी। इसके साथ ही सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए आठ फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की गई है, जबकि दो वीडियो टीम निरंतर क्षेत्र में मॉनिटरिंग करेंगी। उपचुनाव के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर और तीन सहायक रिटर्निग ऑफिसर की तैनाती भी की जा चुकी है।

क्षेत्र के 90 हजार 540 मतदाता करेंगे वाेट

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 90540 मतदाता हैं। जिसमें 44,765 पुरुष और 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं। पूरी विधानसभा क्षेत्र में 1092 दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 641 हैं। विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं की संख्या 2949 हैं।

विधानसभा में दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा के लिए फॉर्म 12 का वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र,के एस नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top