Uttrakhand

उपचुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हॉल का निरीक्षण करते जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार

-शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर होगी एक हजार कार्मिकों की तैनाती: एसपी

रुद्रप्रयाग, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रशासन ने पारदर्शिता, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हॉल का निरीक्षण किया और तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस मौके पर उन्होंने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार गुरुवार को अधिकारियों की टीम के साथ अगस्त्यमुनि पहुंचे। यहां उन्होंने उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देश के तहत मतगणना एवं स्ट्रांग रूम के लिए सभी व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने मतगणना हॉल को बैरिकेडिंग एवं जाली लगाकर तैयार करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी गहरवार ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर ईवीएम के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ईवीएम काउंटिंग हॉल तथा जहां स्कैनिंग जांच होगी, उसका भी जायजा लिया गया। इसके अलावा पोस्टल बैलेट की काउंटिंग को लेकर तैयारियों को भी परखा। उन्होंने बताया कि मीडिया एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए ईवीएम काउंटिंग हॉल व ईवीएम मशीनों के डिस्प्ले को नियत स्थान पर रखे जाने को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने बताया कि केदारनाथ क्षेत्र उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए एक हजार कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। इसमें पुलिस विभाग सहित सीएपीएफ, होमगार्ड व स्थानीय फोर्स के कार्मिक तैनात किए जाएंगे।

रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल पांच संवेदनशील (क्रिटिकल) बूथ हैं। इनमें चौमासी, कविल्ठा, त्रियुगीनारायण व अन्य दो ऐसे बूथ शामिल हैं, जिनमें पूर्व में चुनाव बहिष्कार हुआ था। जिन्हें वर्तमान में मानक के अनुसार शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उन सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ पुलिस फोर्स की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अलावा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1733 है। संबंधित बीएलओ को दिव्यांग मतदाताओं की सूची 27 अक्टूबर तक तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि व्यवस्थित तरीके से मतदान पार्टियों को इन मतदाताओं से मतदान करने को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा सके।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, सहायक अभियंता लोनिवि संजय सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top