Haryana

गुरुग्राम: एम-3-एम में खरीदारों को तीन साल बाद  भी नहीं मिले घर

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम स्थित एम3एम स्मार्ट वल्र्ड के कार्यालय में प्रदर्शन करते प्रॉपर्टी के खरीदार।

-2021 में दो प्रोजेक्ट में खरीदे गए घर नहीं दे रहा बिल्डर

-रविवार को एम3एम स्मार्ट वल्र्ड के कार्यालय पर लोगों ने दिया धरना

गुरुग्राम, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । एम-3-एम बिल्डर के दो प्रोजेक्ट सोलीटुड और एम-3-एम स्मार्ट वल्र्ड जेमस में निवेश करने वाले लोग अपना घर लेने के लिए धक्के खा रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही। इन प्रोजेक्ट में 300 खरीदार 3 साल से परेशान हैं।

रविवार को एम3एम स्मार्ट वल्र्ड के कार्यालय में मनप्रीत, शैली कौशिक, अतिका, सुमित सिंह बनवाला, विकास सिन्हा, एडवोकेट कपिल, मनिंदर जीत सिंह और अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। धरना भी दिया। मौके पर पुलिस को भी बुलाया। बताया गया कि पुलिस में शिकायत कई महिनो से चल रही है, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिल रहा।

पीडि़त लोगों ने कहा कि वर्ष 2021 में एम3एम के दो प्रोजेक्ट एम3एम सोलीटुड और एम3एम स्मार्टवल्र्ड जेमस में बुकिंग राशि 10 प्रतिशत जमा करवाई थी। बाकी 90 प्रतिशत बाद में देना था। तीन साल एम3एम के अधिकारियों से फॉलोअप के बाद भी घर नहीं मिला है। जब बिल्डिंग तैयार होकर खड़ी हो गई और बाजार मूल्य बढ़ गया तो अचानक एम3एम कंपनी ने इन सभी को कैंसिलेशन लेटर भेज दिया। इसी को लेकर लोगों ने रविवार को एम3एम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस मौके पर पहुंची आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सारिका पीडि़त लोगों से मिली। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लोगों के साथ इतना बड़ा घोटाला हो रहा है। प्रशासन और सरकार पूरी तरह से चुप्पी साधे है। ऐसे घोटाले को रोकने के लिए रेरा का नियम लाया गया था, लेकिन जमीनी स्थर पर लोगों को राहत नहीं मिल रही। एम3एम साधारण लोगों के साथ इतना बड़ा धोखा कर रहा है।

डॉ. सारिका ने कहा कि यह वह लोग हैं जिन्होनें गुडग़ांव और बादशाहपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को पूर्ण बहुमत से चुना है, लेकिन आज पुलिस, प्रशासन और सरकार इनकी एक नहीं सुन रही। ऐसे में बिल्डरों की लूट पर रोक कैसे लगाई जाएगी। क्या वोटर्स का विश्वास भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही लगातर तोड़ती रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से निवेदन है कि 300 परिवार की जमा पूंजी इस तरह बर्बाद ना हो। उन्हें अपना हक दिया जाए। जल्द से जल्द एम3एम पर कार्रवाई हो और इन परिवारों को घर दिये जायें।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top