

कानपुर, 03 मई (Udaipur Kiran) । पानी की बोतल खरीदने से पहले उस पर आईएसआई मार्क, एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर और एक्सपायरी डेट की जांच ज़रूर करें। भारतीय मानक संस्थान (बीआईएस) की ऐप का इस्तेमाल करके आप बोतल पर दिए गए आईएसआई मार्क के कोड को वेरीफाई कर सकते हैं। यदि कोई भी शहरवासी किसी दुकानदार द्वारा नकली ब्रांड की पानी की बोतल बेचते हुए पाएं, तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग के अधिकारियों को सूचित करें। यह बातें शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।
ज़िलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह संपूर्ण समाधान दिवस घाटमपुर के लिए जा रहे थे। उन्हें रास्ते में एक दुकानदार बिलीव नाम के ब्रांड की पानी की बोतल बेचते हुए दिखाई दिया। डीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए खाद्य आयुक्त की टीम को मौके पर जाकर परीक्षण के निर्देश दिए। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग की टीम द्वारा केजीआर फूड्स एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड अकबरपुर कानपुर देहात द्वारा निर्मित बिलीव ब्रांड का पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर विद मिनरल बिक्री के लिए वितरण करते हुए पाया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के द्वारा उक्त पानी का एक नमूना संग्रहित कर जाँच के लिए भेजा गया। साथ ही मौके पर संग्रहित चार पेटी ( 48 लीटर ) पानी को ज़ब्त किया गया। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को आगाह करते हुए कहा कि बड़े ब्रांड के पानी की बोतल से मिलते-जुलते नाम वाली नकली पानी की बोतल को खरीदने से बचें। ऐसी बोतलों के पानी का स्तर बहुत निम्न होता है, जो सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद में पैकेज डिंकिंग वाटर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान के लिए टीम गठित की गई है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
