बेतिया, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ईसाई धर्म का पर्व क्रिसमस को लेकर ईसाई परिवारों में काफी उत्साह है। पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया में स्थित गिरजाघर को आकर्षक ढंग से सजाया गया हैं।
रंगरोगन कर चर्च को आकर्षक रूप दिया गया है। वहीं क्रिसमस गैदरिंग के जरिये खुशियां मनायी जा रही है। पश्चिम चंपारण ज़िला के रामपुर गिरजाघर के फादर सुरेन्द्र एक्का ने पत्रकारों बताया कि चर्च में साज सज्जा का कार्य कर लिया गया है। प्रभु ईशामसीह के जन्मस्थली गौशाला के निर्माण भी पूरा हो गया है। ईसाई धर्मालंबियो के गांव इमलिया टोला, रामपुर, कमलानगर बेतिया आदि में क्रिसमस को लेकर उत्साह चरम पर है। देर रात तक कैरोल गायन का कार्यक्रम चल रहा है। सभी घरों में भजन गाये जा रहे हैं।
चारों तरफ आध्यात्मिक माहौल हो गया है। क्रिसमस पर्व को अच्छे ढंग से सिलिबरेट करने के लिए बच्चों, युवकों और युवतियों में खूब उत्साह हैं। बच्चे किसी भी मजे का क्षण हाथ से निकलने नहीं देना चाह रहे हैं। वहीं फादर किशोर रेड्डी ,फादर अन्द्रयाश, राकेश जौर्य, विनीत केरकेटा, सुरेश मारकुश, मनीष तीगा, संदीप रेमी, अजीत एक्का, सिस्टर उषा ,प्रीति, प्रिया आदि क्रिसमस को अच्छे से सेलिब्रेट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक