Assam

पूसीरे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में किया बदलाव

भारतीय ट्रेन फाइल फोटो

गुवाहाटी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने अपने नेटवर्क के अधीन कुछ स्टेशनों पर 12 अक्टूबर से चलने वाली दस (10) ट्रेनों के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया है। यात्री सुविधा बढ़ाने और समयपालन में सुधार के लिए उक्त संशोधन किए गए हैं।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि ट्रेन संख्या 15910 (लालगढ़ – डिब्रूगढ़) अवध असम एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी 16:40 बजे पहुंचेगी और 16:50 बजे रवाना होकर अगले दिन डिब्रूगढ़ 14:05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के सभी निर्दिष्ट ठहराव पर भी समय संशोधन किया गया है।

ट्रेन संख्या 15904 (चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़) एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी 08:40 बजे पहुंचेगी और 08:50 बजे रवाना होकर अगले दिन डिब्रूगढ़ 05:20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के सभी निर्दिष्ट ठहराव पर भी समय संशोधन किया गया है।

ट्रेन संख्या 22503 (कन्याकुमारी – डिब्रूगढ़) विवेक एक्सप्रेस मरियानी 16:20 बजे पहुंचेगी और 16:25 बजे रवाना होकर उसी दिन डिब्रूगढ़ 20:50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के सभी निर्दिष्ट ठहराव पर भी समय संशोधन किया गया है।

ट्रेन संख्या 22501 (एसएमवीटी बेंगलुरु – न्यू तिनसुकिया) सुपरफास्ट एक्सप्रेस किशनगंज 19:15 बजे पहुंचेगी और 19:17 बजे रवाना होकर अगले दिन न्यू तिनसुकिया 16:25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के सभी निर्दिष्ट ठहराव पर भी समय संशोधन किया गया है।

ट्रेन संख्या 15818 (नाहरलगुन – शुखोवि) डोनी पोलो एक्सप्रेस चापरमुख 05:55 बजे पहुंचेगी और 05:57 बजे रवाना होकर उसी दिन शुखोवि 09:50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के सभी निर्दिष्ट ठहराव पर भी समय संशोधन किया गया है।

ट्रेन संख्या 15613 (गुवाहाटी – मुरकंगसेलेक) लाचित एक्सप्रेस उत्तर लखिमपुर 04:10 बजे पहुंचेगी और 04:15 बजे रवाना होकर उसी दिन मुरकंगसेलेक 07:50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के सभी निर्दिष्ट ठहराव पर भी समय संशोधन किया गया है।

ट्रेन संख्या 15967 (रंगिया – लीडो) एक्सप्रेस बरहाट 17:31 बजे पहुंचेगी और उसी दिन 17:33 बजे रवाना होकर उसी दिन लीडो 21:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के सभी निर्दिष्ट ठहराव पर भी समय संशोधन किया गया है।

ट्रेन संख्या 15665 (गुवाहाटी – मरियानी) बीजी एक्सप्रेस गुवाहाटी से संशोधित समय 14:40 बजे रवाना होगी और उसी दिन मरियानी 23:50 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा, ट्रेन के सभी निर्दिष्ट ठहराव पर समय संशोधन किया गया है।

ट्रेन संख्या 15669 (गुवाहाटी – डिब्रूगढ़) नागालैंड एक्सप्रेस गुवाहाटी से संशोधित समय 20:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन डिब्रूगढ़ 10:40 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा, उक्त ट्रेन के सभी निर्दिष्ट ठहराव पर समय संशोधन किया गया है।

ट्रेन संख्या 12067/12068 (गुवाहाटी – जोरहाट टाउन – गुवाहाटी) जनशताब्दी एक्सप्रेस, गुवाहाटी/जोरहाट टाउन से संशोधित समय क्रमशः 06:20/14:35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन अपने गंतव्य क्रमशः 13:05/21:20 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा दोनों ट्रेनों के सभी निर्दिष्ट स्टेशनों पर समय संशोधन किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top