
कोलकाता, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । नये वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स में फिर बढ़ोतरी होने वाली है। जिसे रोकने के लिए ‘ज्वाइंट काउंसिल आफ बस सिंडिकेट’ की ओर से परिवहन विभाग को चिट्ठी लिखी गई है।
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग एक अप्रैल से टोल टैक्स में पांच प्रतिशत की वृद्धि करने जा रहा है। परिणामस्वरूप, देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चलाने की लागत बढ़ जाएगी। इसलिए राज्य बस सिंडिकेट की संयुक्त परिषद ने राज्य परिवहन विभाग को इस वृद्धि को रोकने और उचित कदम उठाने के लिए चिट्ठी लिखा है।
बस संगठन का दावा है कि राज्य में निजी बसों का किराया लंबे समय से नहीं बढ़ा है। इस बीच, टोल टैक्स दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोग निजी वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अलावा, कई कारणों से यात्रियों की संख्या में कमी के कारण बसों की आय में भी कमी आई है।
संगठन के सचिव तपन बनर्जी ने आशंका जताई है कि इस माहौल में अगर फिर से टोल टैक्स बढ़ा दिया गया तो कम हो रही बस सेवा एकदम बन्द हो जाएगी। उन्होंने मांग की है कि राज्य परिवहन विभाग इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत बस किराया बढ़ाए।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
