जयपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । खोह नागोरियान थाना इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर बिजनेसमैन की पत्नी को चाकूओं से गोद कर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर के अनुसार गोनेर रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने गौरव वाटिका निवासी प्रॉपर्टी डीलर व स्टाम्प विक्रेता सतीश चंद्र शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा (45) शनिवार दोपहर घर में अकेली थी। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुसे और चाकू से उसका गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घुसकर महिला पर 12 से ज्यादा चाकूओं से वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए है।
महिला की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस को कुछ बदमाशों का सुराग हाथ लग गया। पुलिस ने इस हत्याकांड के पीछे मृतक मंजू शर्मा के घर में रहने वाले किराए युवक को डिटेन कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड को श्रीकांत नाम के युवक ने अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपित की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी है। पुलिस इस प्रकरण में अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि मंजू शर्मा के दो बेटे है । बड़ा बेटा कल्पेश शर्मा एमबीए कर रहा है। दूसरा बेटा मौसम जेएनयू में बी फार्मा की तैयारी कर रहा है। बड़ा बेटा दोपहर करीब डेढ़ बजे घर पहुंचा तो उसे मां लहूलुहान हालत में फर्श में पड़ी मिली।
पुलिस पूछताछ में पड़ोस में रहने वाले युवक ने बताया कि मंजू शर्मा दोपहर 12 मंदिर से घर लौट रही थी। इसी दौरान उसकी मंजू से बातचीत हुई थी। जिसके बाद उसे नहीं देखा। लेकिन डेढ़ बजे करीब उनके बेटे मौसम की चीख–पुकार सुन कर पड़ोसी बाहर अपने-अपने घरों से बाहर निकले तो वारदात की जानकारी चली।
(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप