मुंबई, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुणे जिले में स्थित शिरुर में बीती रात एक शख्स ने एक व्यापारी पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। हमले में व्यापारी बाल- बाल बच गएै। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार बीती रात सरदार पेठ इलाके में स्वीटी प्रोवीजन स्टोर्स के सामने से इस व्यापारी कृष्ण वैभव गुजर रहे थे। आरोप है कि उसी समय महेंद्र मोतीलाल बोरा नामक शख्स मौके पर पहुंचा और व्यापारी पर फायर कर दिया। गोली चलने आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर आ गए। इससे आरोपित ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। व्यापारी ने मंगलवार को सुबह महेंद्र मोतीलाल बोरा के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि आरोपित को शक था कि व्यापारी ने चार साल पहले उसके खिलाफ आयकर विभाग में शिकायत की थी।
—————
(Udaipur Kiran) यादव