CRIME

व्यवसायी से 22 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के आलू-प्याज व्यवसायी प्रदीप गुप्ता से होटल न्यू राजस्थान कलेवालय के मालिक मनोज शर्मा और उसकी पत्नी मधु शर्मा ने 22 लाख रुपये ठग लिए हैं। यह आरोप लगाते हुए प्रदीप गुप्ता ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि यह रकम जमीन रजिस्ट्री करने के एवज में ठगी गई है। जब जमीन की रजिस्ट्री के लिए वह मनोज शर्मा और मधु शर्मा के पास पहुंचे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। शर्मा ने रामगढ़ थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि मनोज शर्मा और उसके बड़े भाई गोपाल शर्मा से उसके घनिष्ठ और पारिवारिक संबंध थे। इसी वजह से वह अक्सर गोपाल शर्मा को आर्थिक सहयोग भी करता था। पारिवारिक बंटवारे के बाद न्यू राजस्थान कालेवालय होटल खोलने, नेहरू रोड में राजस्थान रसोई नमक भोजनालय खोलने और यहां तक की गोला प्रखंड में होटल खोलने के लिए उन्होंने आर्थिक सहयोग किया लेकिन जब रजिस्ट्री की बात आई तो मनोज शर्मा और उसकी पत्नी पूरी तरीके से मुकर गए।प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मनोज शर्मा ने अपनी पत्नी मधु शर्मा के नाम पर छत्तरमांडू मौज में स्थित साढ़े 80 डिसमिल जमीन की बिक्री करने का प्रस्ताव रखा था। 24 लाख 15000 रुपये में तय हुए सौदे को दोस्ती के कारण उन्होंने इकरारनामा में नहीं बदला। बाद में गोपाल शर्मा के कहने पर ही मनोज शर्मा ने बाकायदा एग्रीमेंट तैयार कर उनसे रुपये लिए। 15 अक्टूबर 2022 से लेकर 17 दिसंबर 2023 तक किस्तों में 22 लाख रुपये मनोज शर्मा ने लिए। हर बार रुपये लेने के बाद वह एग्रीमेंट पेपर घर ले जाता और उसपर अपनी पत्नी मधु शर्मा का हस्ताक्षर करवा कर उन्हें दे जाता था। दोस्ती और पारिवारिक संबंध के कारण उन्होंने कभी भी हस्ताक्षर पर संदेह नहीं किया।प्रदीप गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर 2023 को उनके मित्र गोपाल शर्मा का निधन हो गया। इसके 6 महीने पश्चात जून 2024 में वे बकाया रकम लेकर जमीन की रजिस्ट्री करने की बात करने लगे तो पूरा माहौल ही बदल गया। मनोज शर्मा ने 15 जनवरी को अपराधियों के साथ मिलकर प्रदीप गुप्ता को घेरा और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उन लोगों ने उनसे 50000 रुपये भी छीन लिए। दूसरी घटना 15 फरवरी की रात घटी और उस दौरान भी उन्हें धमकी दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top