CRIME

1400 पीस ऑफिसर च्वाईस शराब सहित कारोबारी गिरफ्तार

बरामद शराब के साथ पुलिस टीम

-धांगड़ टोली से 90 लीटर चुलाई शराब जब्तपूर्वी चंपारण,09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोटवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जागीर कररिया से अंग्रेजी शराब एवं दीपऊ धांगड़ टोली से छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में देशी चुलाई शराब को बरामद कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि जगीर कररिया में 24 वर्षीय कारोबारी दीपक कुमार के घर पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद विदेशी शराब में ऑफिसर च्वाईस 180 एमएल का 30 कार्टन में रखा 1440 पीस है, जिसकी कुल मात्रा 259 लीटर 200 एमएल बताया गया है। शराब बरामदगी को लेकर गिरफ्तार दीपक कुमार ने पुलिस को बताया है कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कमिटी चैक के नजदीक का एक शराब कारोबारी उसे शराब की खेप पहुंचाता है। मामले में सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम ने बताया है कि उक्त कारोबारी को चिन्हित किया जा रहा है, शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। वही दीपऊ धांगड़ टोली में ललिता देवी के घर से 4 प्लास्टिक के गैलन में रखे 90 लीटर देशी चुलाई शराब को जब्त किया गया। यहां बता दें कि ललिता देवी का पति सिकन्दर धांगड़ शराब के मामले में ही पूर्व से जेल में बंद है। फिलवक्त दोनों ही मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर के अलावे कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, एसआई कालीचरण पासवान, एएसआई लक्ष्मण कुमार, चालक सुभाष कुमार यादव सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top