
कानपुर,10मार्च (Udaipur Kiran) । एलआईसी से चार्ल्स चौराहे तक गाड़ियों को पार्किंग पर क्रम से ना खड़ा कर पाने से व्यापारियों का नुकसान हो रहा है। यह बातें सोमवार को दि माल रोड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंप अपनी बात कही।
उन्होंने बताया कि हमने ज्ञापन के ज़रिये पुलिस आयुक्त से मांग करी है कि हमारी इस समस्या जल्द ही निदान करें, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों पुलिस आयुक्त ने फूल बाग, बिरहाना रोड,माल रोड पार्किंग की व्यवस्था को देखा था और जाम ना लगे इसके कारण सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों को बंद कर दिया था। जिससे अब माल रोड पर आने वाले ग्राहक गाड़ी पार्किंग ना कर पाने की वजह से इन दुकानों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि अगर कोई ग्राहक दुकान पर नहीं आएगा तो हमारा व्यापार ठप हो जाएगा। हमें ग्राहक के लिए कुछ समय दें वह दुकान पर आ सके ताकि हम अपने व्यापार को चला सके हमारी जो भी जिम्मेदारी आप द्वारा तय की जाएगी। हम उसका निर्वहन पूरे विश्वास के साथ करेंगे। आपने हमारी मांगों को नहीं माना तो हम सारे दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठान को ताला लगाकर चाबी आपको दे देंगे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
