-एसपी ने की 25 हजार के इनाम की घोषणा, – दिया अल्टीमेटम 48 घंटे बाद जमींदोज कर दिया जायेगा घर-हत्यारा झुना का अकाउंट खंगालने पर करोड़ो की ट्राजेंक्शन का खुलासा
पूर्वी चंपारण,20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रघुनाथपुर में प्रॉपर्टी डीलर विवेक सिंह की हत्या के पीछे विवेक सिंह की मोटी रकम को हड़पने की मनसा सामने आई है। एसआईटी ने आरोपी हरसिद्धि थाना अंतर्गत मुरारपुर के झुना सिंह उर्फ मोहित का बैंक अकाउंट खंगाला है, जिसमें करोड़ो रुपये का ट्रांजेक्शन है। जाहिर है कि उक्त राशि को हड़पने की नीयत से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस अंनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई है कि पैसा के हिसाब- किताब को लेकर दोनों बिजनेश पार्टनर में कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था। बकौल एसपी हत्याकांड का मास्टर माइंड मोहित सिंह उर्फ उर्फ झुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 25 हजार के ईनाम की घोषणा कर दी गई है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा। इसके अतिरिक्त अगर वह 48 घण्टे में सरेंडर नही करता है तो कुर्की की जाएगी। जाहिर है कि एसपी स्वर्ण प्रभात तल्ख तेवर के लिए प्रसिद्ध है, ऐसे में घर को जमींनदोज करना पुलिस के लिए बडी बात नहीं होगी।
मामले में मृतक के परिवार के सदस्य के द्वारा दिये गए आवेदन पर झुन्ना सिंह सहित अन्य अज्ञातो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि विवेक सिंह और झुन्ना सिंह साथ में काम करते थे, कुछ दिनों से पैसे की लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। झुन्ना सिंह के अकाउंट को एसआईटी ने खंगाला है, जहां करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन के सबूत मिले है। झुन्ना पैसे हथियाने के लिए विवेक ठाकुर को रास्ते से हटाने के लिए एक सहयोगी का सहारा लिया। 19 दिसम्बर को पेट्रोल लाने के बहाने झुना ने विवेक ठाकुर को बुलाया और विवेक के ही बाइक पर बैठ कर दूर रखे अपनी बाइक में तेल डालने के बहाने घटनास्थल तक लेकर गया। घटनास्थल पर पूर्व से बजाज पल्सर गाड़ी के साथ खड़े सहयोगी के साथ गोली मारकर विवेक सिंह की हत्या कर दी।
गोली मारने के बाद सहयोगी के साथ झुना बाइक पर बैठकर फरार हो गया। शूटर को अपने घर से ही झुना लेकर घटनास्थल पर पहुंचा था, जिसका वीडियो फुटेज झुना के गांव से मिला है। वहीं घटना के बाद भागने का भी फुटेज पुलिस को मिल गया है। पुलिस ने घटनास्थल से झुन्ना सिंह का हेलमेट बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण से घटना में सारी चीजें स्पष्ट हो गई है। बताया गया है कि झुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के बाद षड्यंत्र में और भी शामिल लोगों का पता चलेगा। यह हत्याकांड पुलिस महकमे के लिए चैलेंज है। फलस्वरूप मामले में पुलिस हर हाल में असली हत्यारे सहित षड़यंत्र रचने वाले को सलाखो में डालने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार