CRIME

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा देहव्यापार का भंडाफाेड़, 15 गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ़्त में देह व्यापार में लिप्त अभियुक्तजन

बरेली, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बुधवार पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 15 महिला पुरूषाें को पकड़ा गया है।

क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बालाजी अस्पताल के पास एक मसाज पार्लर में काफी दिनों से देह व्यापार की सूचनाएं मिल रही थीं। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आज देर शाम को मसाज पार्लर में छापा मारा। मौके से आठ पुरूष और सात महिलाओं समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट का बेटा भी शामिल है। छापेमारी के दौरान युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस को मौके से आपत्तिजनकर सामग्री, 32,720 रुपये नकद और अन्य चीजें बरामद की हैं।

पूछताछ में पता चला है कि उर्मिला नाम की एक महिला ने मकान किराये पर लिया है, जो सौदे तय करती है। उस महिला की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। ​आरोपितों के पास से मिले मोबाइल डेटा, क्यूआर कोड और डिजिटल सबूतों की जांच कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top