Bihar

एमजीसीयू में व्यापारिक विचार प्रतियोगिता इन्नोवेट 2024 का आयोजन

इनोवेट 2024 के आयोजन में भाग लेते अतिथि

पूर्वी चंपारण, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran) । महात्मा गाधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग एवं इंटर्नशिप सेल द्वारा ‘ इन्नोवेट 2024’ व्यापारिक विचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की।

कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण कार्यक्रम संयोजक डॉ सपना सुगंधा ने देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों के व्यावसायिक कौशल को निखारने और उनके विचारों को साकार करने का एक प्रयास है। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव ने छात्रों को नवाचार और उद्यमशीलता के क्षेत्र में नए विचारों को विकसित करने के लिए प्रेरित करते कहा कि आज के समय में रचनात्मकता और उद्यमशीलता समाज और देश के समग्र विकास में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए नवाचार के महत्त्व पर बल दिया।मुख्य वक्ता नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नवाचार और उद्यमशीलता के माध्यम से युवा समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।प्रतियोगिता में कुल 72 व्यावसायिक विचार प्राप्त हुए थे। जिनमें से 10 टीमों का चयन किया गया। जिन्होंने अपने अनूठे और समस्या-समाधान आधारित विचार प्रस्तुत किए। इन विचारों में सामाजिक और पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने के नवीनतम तरीके शामिल थे।

चयनित टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, और डिजिटल तकनीक पर आधारित विचार प्रस्तुत किए, जो नवाचार और व्यावहारिक समाधान की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण थे।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डीएम सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, और रामसन प्लाजा के सीएमडी अंगद सिंह शामिल थे। इन निर्णायकों ने सभी प्रस्तुतियों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुद्र कुमार पांडे और उनकी टीम ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हिमांशु और नवनीत की टीम रही, जबकि प्रबंधन विज्ञान विभाग के रचित कन्हैया और दीर्घा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top