RAJASTHAN

दीपावली पर निगम की विज्ञापन शुल्क की छूट का लाभ उठा रही एजेंसियां, व्यापार मंडल ने की कार्रवाई की मांग

निगम

जयपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर व्यापार महासंघ ने दीपावली पर सामूहिक सजावट को प्रोत्साहन देने के लिए निगम द्वारा दी जा रही रही विज्ञापन शुल्क में छूट का दुरुपयोग करने को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि दीपावली पर बाजारों की सामूहिक सजावट जयपुर में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है। इसमें लगने वाले विज्ञापनों को निगम छूट देता है ताकि इस सजावट पर होने वाले व्यय की भरपाई, बाजार व्यापार मंडल इन विज्ञापनों से कर सके। जयपुर में कई स्थानों पर न तो बाजार है और न ही वहां कोई व्यापार मंडल है वहां कुछ व्यक्ति तथा एजेंसी बड़े बड़े गेट लगाकर विज्ञापन से लाखों रुपये नाजायज रूप से कमा रही है। इससे नगर निगम को राजस्व हानि हो रही है साथ ही यातायात भी बाधित हो रहा है। विशेष बात यह है कि इससे व्यापार मंडलो को विज्ञापन नहीं मिल रहे है।

नगर निगम के द्वारा इन अनाधिकृत गेट और विज्ञापन पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जहां बाजार हो उसमें सामूहिक सजावट की जाए। इसकी तस्दीक व्यापार मंडल से हो। अवैध रूप से विज्ञापन और गेट लगाने वालों पर त्वरित दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top