हिसार संघर्ष समिति के प्रयासों से सेक्टर 9-11 में उगी झाडिय़ों को हटाने का कार्य जारी
हिसार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिसार संघर्ष समिति के विशेष प्रयासों से सेक्टर 9-11 में जिला प्रशासन द्वारा खाली प्लाटों से कीकर, झाडिय़ां, कांग्रेस घास आदि हटाने का कार्य तीन दिनों से लगातार जारी है। इससे सेक्टरवासियों विशेष तौर पर महिलाओं ने राहत की सांस ली है।
समिति अध्यक्ष जितेन्द्र श्योराण ने शुक्रवार को बताया कि उपायुक्त प्रदीप दहिया व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एस्टेट ऑफिसर राजेश खोथ के सहयोग से सेक्टर के खाली प्लाटों से कंटीली झाडियां व अन्य खरपतवार हटाने का कार्य चल रहा है। सेक्टर में लंबे समय से कंटीली झाडिय़ों की सफाई नहीं हुई थी और यहां पर झाडिय़ां इत्यादि उगने से यहां जहरीले जानवर पनपने शुरू हो गए थे और स्थानीय निवासियों को परेशानी व खतरा उत्पन्न हो गया था। समिति ने इस संबंध में उपायुक्त व विभाग अधिकारियों को पत्र देकर सेक्टर से झाडिय़ां हटाए जाने की मांग की थी जिस पर विभाग द्वारा यह कार्य पिछले दो दिन से जारी है। इससे पूर्व भी समिति द्वारा सैक्टर के खाली प्लाटों से बरसात व सीवरेज के गंदे पानी को हटाए जाने बारे पत्र सौंपकर प्रशासन के सहयोग से खाली प्लाटों से बरसाती व सीवरेज को पानी को निकलवाया गया था।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि केवल सेक्टर 9-11 ही नहीं शहर के सभी क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए समिति प्रयासरत्त है और हर समस्या का मिलकर समाधान करवाया जाएगा। आगे भी जहां भी आवश्यकता होगी विभाग के संज्ञान में लाकर सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुमन, मुकेश, अदिति, मंजू, सुधा, रेनु, शारदा, रामरती व शकुंतला आदि महिलाएं मौजूद रही जिन्होंने जितेन्द्र श्योराण व विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर