Haryana

हरियाणा से महाकुंभ के लिए जारी रहेगी बस सेवा : विज

चंडीगढ़, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर्व में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों से 21 फरवरी तक कुल 595 बसों का संचालन किया जा चुका है और सभी बसें श्रद्धालुओं से भरी चल रही हैं। इस व्यवस्था के तहत राज्य परिवहन विभाग को औसतन 43.85 की प्राप्ति हुई है।

परिवहन मंत्री अनिल विज ने शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि परिवहन विभाग ने महाकुंभ जाने के लिए राज्य के श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था। हरियाणा से इस बस यात्रा के प्रारंभ करने से श्रद्धालु यात्रियों को महाकुंभ आने-जाने में काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ तक हरियाणा रोडवेज की बस सेवा प्रयागराज तक जारी रहेगी।

विज ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए अंबाला से 21, नारनौल से 24, दिल्ली से 80, फरीदाबाद से 46, सोनीपत से 25, गुरुग्राम से 60, झज्जर, करनाल, पलवल व रेवाड़ी से 28- 28, फतेहाबाद, हिसार व रोहतक से 18, चंडीगढ़ व कुरुक्षेत्र से 19-19, भिवानी से 14, दादरी से 16 तथा सिरसा, नूंह, पंचकूला, पानीपत, कैथल, जींद व यमुनानगर से 15-15 बसें चलाई गई हैं।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top