Gujarat

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच बस सेवा शुरु

साबरमती रेलवे स्टेशन

वटवा स्टेशन पर टर्मिनेट होने वाली सभी ट्रेनों के समय पर भी बस सेवा उपलब्ध

अहमदाबाद, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । रेल प्रशासन ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अहमदाबाद के सहयोग से साबरमती (धरमनगर साइड) और अहमदाबाद से साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस और नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेनों के बीच कनेक्टिंग बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

इस पहल के तहत साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस और नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेनों के बीच कनेक्टिंग बस सेवा की शुरुआत की गई है। रेल प्रशासन ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अहमदाबाद के सहयोग से यह व्यवस्था की है, जो जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20485) और अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12655) ट्रेनों के बीच कनेक्टिंग बस सेवा होगी।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के पीआरओ की ओर से बताया गया कि ट्रेन संख्या 20485 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस जो साबरमती स्टेशन पर 20:00 पहुंचती है और ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस जो अहमदाबाद से 21:25 बजे प्रस्थान करती है। जो यात्री जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस से आकर नवजीवन एक्सप्रेस से चेन्नई जाते हैं उन यात्रियों को नवजीवन एक्सप्रेस के प्रस्थान समय से पहले आसानी से पहुंच सके, इसके लिए रेल प्रशासन ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सहयोग से दोनों ट्रेनों के बीच कनेक्टिंग बसें शुरू की गई है। इससे यात्रियों को आसान और सस्ती यात्रा मिल सकेगी। यह कदम यात्रियों को ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा लिए जाने वाले मनमाने किराए से राहत देगा। इसके साथ ही, वटवा स्टेशन पर टर्मिनेट होने वाली सभी ट्रेनों के समय पर भी विभिन्न गंतव्य के लिए बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सेवा से यात्रियों को वटवा स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने में सुविधा मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top