Delhi

प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में बस मॉर्शलो को फिर से तैनात किया जाएगा – सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने बस मार्शलो को फिर से नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। आम आदमी पार्टी ( आआपा) नेता सौरभ भारद्वाज ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस वालंटियर और बस मॉर्शलो को दिवाली से पहले बहुत बड़ी खुशखबरी दी है ।

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में बस मॉर्शलो को फिर से तैनात किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अब चार महीने उनको प्रदूषण के ख़िलाफ़ रोज़गार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक वो बस मार्शल की तरह बहाल नहीं होते हम भाजपा की केंद्र सरकार को चैन नहीं लेने देंगे ।

भारद्वाज ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठे मुकद्दमों की प्रताड़ना, भाजपा के नेताओं के बस मार्शल नहीं झुके और लेकिन आज केंद्र सरकार को उनके संघर्ष के आगे झुकना पड़ा।केंद्र सरकार को मानना पड़ा कि दिल्ली सरकार इन कर्मचारियों को काम पर भेज कर इनकी तनख्वाह दे सकती है। उन्होंने कहा ,अब दिल्ली सरकार इन बस मार्शलों को प्रदूषण के खिलाफ लडाई में 4 महीने के लिए अहम जिम्मेदारी देगी और आने वाले समय में इन्हें इनका रोजगार दिला कर रहेगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरूवार ने वायु प्रदूषण को लेकर सिविल डिफेंस वालंटियर्स की नियुक्ति से संबंधित मुद्दे पर मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। उपराज्यपाल ने लिखा है कि डीपीसीसी ने पर्याप्त प्रवर्तन तंत्र की कमी के बारे में जानकारी दी है, जो सीएक्यूएम और राज्य सरकार तथा अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा लागू किए गए। उन्होंने कहा कि जो वालंटियर 31 दिसम्बर 2023 तक लगे थे उनको फिर से बुलाया जाए ।

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top