Delhi

बस मार्शलों ने मुख्यमंत्री आतिशी के घर का किया घेराव, स्थाई नौकरी देने की मांग

नई दिल्ली, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली के बस मार्शलों ने मुख्यमंत्री आतिशी के कालकाजी स्थित घर का घेराव किया और अपने लिए स्थाई नौकरी की मांग की। उनका कहना था कि बीते कई महीनो से उनकी नौकरी छीन ली गई है और उनको परेशान किया जा रहा है। उनको नौकरी नहीं दी जा रही है। बस मार्शलों का कहना है कि हमें फुटबॉल की तरह इधर और उधर किया जा रहा है।

बस मार्शलों का कहना है कि इस मामले में राजनीति की जा रही है और अब हम लोगों को चार महीने की नौकरी दी जा रहीं हैं। हमारी मांग है कि हमारे साथ राजनीति न की जाए। हमको चार महीने की नौकरी नहीं चाहिए। हमें स्थाई नौकरी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में हम लोग आम आदमी पार्टी (आआपा) को सबक सिखाएंगे और हम घर-घर जाकर जनता से इनको वोट नहीं देने की अपील करेंगे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम लोग मुख्यमंत्री के घर का घेराव कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे विपिन कुमार ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में हम आआपा के विधायकों के घर का घेराव करेंगे। बस मार्शलों के प्रदर्शन के मद्देनजर आतिशी के घर के इर्दगिर्द दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई। घर से पहले ही पुलिस ने बेरिकेड लगाकर बस मार्शलों को आगे जाने से रोक दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top