West Bengal

बस ने वैन को मारी टक्कर, दो की मौत

accident

उत्तर 24 परगना, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।जिले के मिनाखां थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गये।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, सरबेरिया से डीएन 16/1 रूट की तेज गति से जा रही एक बस ने नियंत्रण खो दिया और नेपाल चौराहे के पास सड़क पर खड़ी कई वैन को टक्कर मार दी। बस के पहिए से कुचलकर एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कोलकाता-बासंती राजमार्ग स्थित मीनाखां नेपाल चौराहे पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर मीनाखां थाने की पुलिस ने शव बरामद किया और घातक बस को जब्त कर लिया। वहीं, बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्घटना के कारण इलाके में तनाव का माहौल बन गया । स्थानीय निवासियों ने इलाके में ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति की मांग करते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में मीनाखां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top