CRIME

बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बस पलटने से एक की मौत, 40 घायल

बस एंंव बाइक की टक्‍कर

पन्‍ना, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । देवेंद्रनगर से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग बीते कई दिनों से दुर्घटनाओं के लिए आए दिन सुर्खियों में रहता है आज 23 अगस्त को लगभग दोपहर 3 बजे पर छतरपुर से रीवा जाने वाली मां परम ज्योति बस देवेंद्र नगर से सतना रोड की तरफ लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित राजापुर मोड पर एक मोटरसाइकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे से उसमें टक्कर मारकर रोड के किनारे पलट गई जिससे अफरा तफरी का माहौल मच गया। मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई एवं बस में सवार लगभग 40 यात्री घायल हो गए जिसमें से चार गंभीर घायलों रामसेवक केवट 20 वर्ष पिता जगदीश केवट चंदला,द्रोपदी कुशवाहा 30 वर्ष पति रामगोपाल मानिकपुर कला,पूजा सिंह 35 वर्ष एवम एक अज्ञात 20 वर्ष पुरुष को उच्च इलाज के लिए रेफर कर दिया गया शेष का इलाज नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्र नगर में किया जा रहा है। घटना स्थल पर देवेंद्रनगर पुलिस द्वारा स्थानीय रहवाशियो की मदद से बस में फसे लोगो को निकलवा कर निजी वाहनों से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मृतक का नाम कोमल यादव पिता दयाराम यादव निवास जनगना विसानी थाना शाहनगर तथा गंभीर घायल मृतक का भांजा बताया गया है।

हादसे का कारण क्या?:- राजापुर मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से जहां जुड़ता है वहां एक तिराहा बनता है,साथ ही तिराहे में एक तरफ डब्बे रख कर अतिक्रमण किया गया जिससे अंधा मोड़ बन गया और राजापुर की तरफ से आते मोटर साइकिल चालक को बस दिखाई ही नहीं दी और हादसा हो गया।

अंधे मोड बन रहे लोगों की मौत का कारणः- देवेंद्र नगर की सुरुआत से लेकर अंत तक कई ऐसी जगहें है जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती है जिसकी मुख्य वजह मोड़ों पर अतिक्रमण होना है।

शव वाहन एवं एम्बुलेंस के अभाव मे 45 मिनट तक पड़ा रहा सड़क पर शवः- घटना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन देवेंद्र नगर सहित एसडीओपी पन्ना,स्थानीय विधायक राजेश वर्मा,प्रभारी तहसीलदार सहित पूरा राजस्व हमला,नगर परिषद अमला लगभग 45 मिनट तक मौके पर मौजूद रहा लेकिन इन सभी की उपस्थिति के बाद भी मृतक मोटरसाइकिल सवार बीच सड़क पर छत विछत अवस्था में पड़ा रहा लेकिन शव वाहन ना होने के कारण शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचने में इतना समय लगना शर्मनाक है। वही 108 एंबुलेंस वाहन पूरे बचाव कार्य के दौरान घटना स्थल पर पहुंचा ही नही।

इस संबंध में ज्योति सिंह राजपूत प्रभारी तहसीलदार देवेंद्र नगर का कहना है कि

अभी घायलों की संख्या तो पता नहीं है लेकिन इन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल तत्काल भिजवाया जा रहा है, शव वाहन भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।जो घटना हुई है उसके जो भी कारण है उनमें सुधार कराया जाएगा।

राजेश वर्मा विधायक गुनौर विधान सभा।

घायलों को जल्द से जल्द उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया जा रहा है और रोड के किनारे का अतिक्रमण तत्काल हटाया जा रहा है ।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top