Madhya Pradesh

जबलपुर : अयोध्या से नागपुर जा रही बस पलटी, तीन की मौत और 25 घायल

जबलपुर : अयोध्या से नागपुर जा रही बस पलटी तीन की मौत 25 घायल

जबलपुर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । अयोध्या से नागपुर जा रही एक यात्री बस रविवार को बरगी थाना क्षेत्र के रमनपुर घाटी पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा घायल हुये हैं। घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल हाॅस्पिटल और लखनादौन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की प्रारंभिक जाॅच में पता चला कि बस चालक को झपकी आ जाने से यह हादसा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रमनपुर घाटी में अयोध्या से नागपुर बस जा रही थी, इसी बीच ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बस को मुख्य मार्ग से हटाया गया। बस में ज्यादातर मुसाफिर हादसे के बाद दहशत में है और उनका उपचार जारी है, ऐसे में मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई थी जबकि डाॅक्टरों ने कुछ अन्य घायलों की हालत नाजुक बताई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top