आगरमालवा, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक
552जी पर आगरमालवा जिले में सुसनेर पुलिस थानान्तर्गत कीटखेडी जोड पर बिजली ग्रीड के
समीप बुधधार काे दिल्ली से इंदौर की और जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में
एक बालिका की मौत हो गई वही 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बस में लगभग 30 यात्री सवार
थे। मृतक बालिका जो बस में दब गई थी उसे जेसीबी मशीन से बस को सही करने के बाद निकाला
गया। वही सभी घायलों को स्थानीय प्रशासन की मदद से सुसनेर स्थित शासकीय सिविल अस्पताल
में पहुंचाया गया। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए आगरमालवा
के जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा सभी घायलों
का इलाज कर वार्ड में भर्ती किया गया।
घटना की जानकारी लगने पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह
व एसपी विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर
और पुलिस अधीक्षक सुसनेर के पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल पहुंचे यहां
पर वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनका हाल-चाल भी जाना।
इस भीषण सड़क हादसे में
गौरव पिता हरिसिंह भदौरिया निवासी इंदौर, बिहारीलाल पिता जगदीश गुर्जर निवासी नसीराबाद
अजमेर, राजीव रंजन पिता सुशील कुमार निवासी ग्रेटर नोएडा, सुदेशना पति राजीव रंजन,
प्रतिशा पिता राजीव रंजन, अमिताभ पिता रामगोपाल शर्मा निवासी गुड़गांव हरियाणा, मंजू
पति श्यामलाल राठौर निवासी दिल्ली, भावना पति मोहित अग्रवाल निवासी गुड़गांव, स्वीटी
पति सौरभ जिन्दल निवासी दिल्ली, पूनम पति विकास निवासी दिल्ली, विकास पिता एएन त्रिपाठी,
बलविंदर पिता संतोष सिंह निवासी नसीराबाद, ओशल पिता उमेशचन्द्र दुबे निवासी दिल्ली,
शिवानी पिता विपेंद्र शर्मा, सतेंद्र पिता भगवान, हनी पिता राजेश चौहान, अमित चंदन
पिता कृष्णकांत निवासी पंजाब, गीतारानी पति अनिल कुमार दिल्ली, पवन पिता श्यामलाल,
अनिता शर्मा व आशीष दुर्घनाग्रस्त होकर घायल हुए है इनमें से 8 वर्षीय बालिका प्रतिशा
की मौत हुई है।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा