RAJASTHAN

इंजन में आग से यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला

बस में आग।

पाली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुमेरपुर थाना इलाके के गांधी चौक में यात्रियों से भरी चलती एसी स्लीपर बस के इंजन में आग लग गई। ड्राइवर ने बस को बीच रास्ते रोका। यात्री घबरा गए और सामान लेकर उतरने लगे। कुछ देर में आग विकराल हो गई। जब तक दमकल मौके पर पहुंची बस आग का गोला बन चुकी थी। बस गुजरात ट्रेवल्स की थी। यह गुजरात से जोधपुर जा रही थी। इस दौरान पाली में हादसा हो गया।

जिले के सुमेरपुर थाना इलाके में गांधी चौक के पास रात 12 बजे ड्राइवर को इंजन में आग नजर आई। उसने तुरंत बस को रोका। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ऐसे में फायर बिग्रेड को कॉल किया। बस में सवार 50 से ज्यादा यात्रियों को नीचे उतारा। इंजन में लगी आग बढ़ती गई और देखते ही देखते पूरी बस में फैल गई। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, आग की लपटों ने पूरी बस को घेर लिया था। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर भंवर देवासी, रूपेश, फायर मैन नरेन्द्र, संदीप, वाहन चालक प्रकाशचंद मावर ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुमेरपुर और शिवगंज से दो फायर बिग्रेड आई थी।

अचानक बस में आग लगने से यात्री घबरा गए। कई यात्रियों के साथ बच्चे भी थे जो सो रहे थे। गनीमत रही कि ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए तुरंत यात्रियों को बस से निकाल दिया। वरना कुछ देर हो जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। बाद में यात्रियों को दूसरी बस से आगे के सफर के लिए भेजने की व्यवस्था की गई। घबरा कर कई यात्री बस की कांच की खिड़कियां तोड़कर सामान बाहर फेंक कर निकले।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top