नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली परिवहन विभाग की 442 नंबर की इलेक्ट्रिक बस सुभाष प्लेस डिपो की यह आजादपुर से नेहरु प्लेस तक जाती है। रविवार शाम को बस धौलाकुआं की ओर जा रही थी। जब वह दिल्ली कैंट के पास पहुुंची तो इस दौरान बस में कंडक्टर की सीट के पास एक धमाका हुआ। इसके बाद बस में धुआं निकलने लगा। बताया जा रहा है जब यह घटना हुई तब बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे। चालक ने बस रोकी और यात्री बस उतर गए। इस दौरान दिल्ली अग्निशमन और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
दिल्ली अग्निशमन के अधिकारियों ने बताया कि मौके पर दो दमकल की गाड़ियां भेजी गई लेकिन जब गाड़ियां मौके पर पहुंची तो पता चला कि बस में आग नहीं लगी थी। बताया जा रहा है कि बस में दो सवार थे। उसमें एक के बैग में कुछ विस्फोटक सामान था, जिसमें धामाका हुआ। इससे दो लोग मामूली रूप से घायल हुए। फिलहाल पुलिस उन दो लोगों के बारे में पता लगा रही है। वह लोग मौके पर नहीं मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों लाेगों में से किसी एक के बैग में पटाखा आदि हो सकता है। वहीं सूचना पर एसएचओ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी