
नाहन, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिनगर इलाके में साेमवार बीती रात एक दुखद घटना सामने आई। यहां गुर्जर समुदाय के डेरे में भीषण आग लगने से 15 झोंपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग की सूचना मिलते ही पोंटा साहेब से अग्निशमन विभाग के फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह घटना कल शाम साढ़े पांच बजे के बाद की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार डेरे की एक झोंपड़ी में अचानक आग लग गई और प्रारंभिक जांच में यह आग शॉर्ट सर्किट से मानी जा रही है। आग एक झोंपड़ी से दूसरे झोंपड़ी में फैलते हुए लगभग 15 झोंपड़ियों को जलाकर राख कर दिया। इस घटना में झोंपड़ियों में रह रहे गुर्जर परिवारों के घरेलू सामान, नकदी, और अन्य वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं। इसके अलावा तीन-चार मवेशी भी आग की चपेट में आकर घायल हो गए हैं।
आगजनी से प्रभावित गुर्जर समुदाय के लोगों ने बताया कि आग ने उनका सब कुछ बर्बाद कर दिया है। वे बड़ी मुश्किल से अपनी और अपने बच्चों की जान बचा पाए लेकिन उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
