होजाई (असम), 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शुक्रवार सुबह लंका के रंगमहल इलाके में बर्मीज (म्यांमार) सुपारी से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक ( एएस 11 डीसी 3466) लंका से नगांव की ओर जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक में चैम्बर बनाकर आगे का हिस्सा खाली छोड़ा गया था, जबकि पीछे के हिस्से में बर्मीज सुपारी भरी गई थी।
दुर्घटना के बाद चालक और हेल्पर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
